सिद्धार्थनगर
नाले पर खड़ी स्वीपिंग मशीन में लगी आग

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर जमुआर नाले पर खड़ी रोड स्वीपिंग गाडी़ सिद्धार्थ नगर के जमुआर नाले पर खड़ी थी। जिसमे कुछ अज्ञात लोगो ने आग लगा दिए। जिससे रोड स्वीपिंग गाड़ी के कुछ पार्ट जल कर राख हो गयी। जानकारी होने पर नगर पालिका के दीपक प्रभारी सफाई कार्य नगर पालिका सिद्धार्थ नगर ने सिद्धार्थ नगर थाने में आवश्यक कार्यवायी हेतु प्राथमिकी दर्ज करायी।