बच्चियों को शिक्षित करके भारत की शान बढ़ाएं– अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: कालीबाड़ी हजारीबाग़ स्थित मोहम्मद मासूम कुरैशी के आवास पर एक महान धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर हजारीबाग़ के अतिरिक्त पास-पड़ोस के दर्जनों लोगों ने भाग लेकर सभा को सफलतापूर्वक किया। सभा में शहर हजारीबाग़ के क़ाज़ी शहर मुफ़्ती अब्दुल जलील सअदी,क़ारी कमाल अहमद रिज़वी,क़ारी अब्दुल लतीफ़ क़ादरी,मेहमान ए खु़सूसी प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने सभा को संबोधित करते हुए फरमाया की:– एक बाप को यह चाहिए कि जहां वह अपने बच्चों को हर तरह से शिक्षित करता है। वही अपनी बच्चियों पर विशेष कर उसको ध्यान देकर आगे बढ़ाने की कोशिश करें क्योंकि भविष्य में बच्चियों से ही इंसानी समाज अच्छा और शुद्ध बनेगा। यह आज जो बच्चे हैं, कल वही जवान होंगे और समाज का अटूट अंग बनेंगे। उन्हीं से एक नया समाज बनेगा। जब वह पढ़े होंगे तो बच्चों को तालीम के मैदान में आगे बढ़ाएंगे और जब वह ख़ुद ही अनपढ़ होंगे तो किसको तालीम देंगे। हमारी आग्रह है समाज से कि वह अपनी बच्चियों पर विशेष कर ध्यान दें और उन्हें हर तरह के ज्ञान से शिक्षित करें। जिससे वह कल्पना चावला और इंदिरा गांधी जैसी,सरोजिनी नायडू जैसी हिंदुस्तान की महान महिला बनकर, हमारी शान बढ़ाएं और उभरें। आख़िर में मोहम्मद शाबान कुरैशी ने उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करने के बाद महफ़िल समाप्त करने से पहले अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने दुआ फरमाई।