यूपी में बढ़ते प्रचंड गर्मी के मद्देनजर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तीस जून तक छुट्टी,एक जुलाई खुलेंगे विद्यालय

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा फैसला किया है उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 30 जून तक बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालय 16 जून को खोले जाना थे उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थी और 16 जून को सभी विद्यालय खोले जाने थे लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा 30 जून तक बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं अब 1 जुलाई को शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा 1 जुलाई से सभी बच्चे स्कूल आएंगे।
प्रदेश के प्रसिद्ध प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियों से छूट नहीं दी गई है केवल बच्चों की छुट्टियां आगे बढ़ाई गई हैं प्रदेश के सभी शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र सहित सभी स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होकर अपने प्रशासनिक कार्य करने होंगे शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल जाना होगा केवल बच्चों को ही छुट्टी दी गई है अब बच्चे 1 जुलाई को स्कूल आएंगे।