पुलिस ने बाईक पर लदी दो बोरी खाद किया बरामद

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत दिनांक 07.05.2025 को समय 10.05 बजे बहद ग्राम अशोगवा सागौन बगीचा के पास से 02 बोरी यूरिया खाद मय एक मोटरसाइकिल न0 UP 56 L 4775 बरामद किया गया,जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा था जो हम पुलिस वालो को देखकर मोटरसाइकिल पर लदे 02 बोरी यूरिया खाद व मोटरसाइकिल को छोड़कर नेपाल राष्ट्र में भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/25 धारा 110 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय भेजा गया। खाद व बाईक को बरामद करने वाली पुलिस टीम में हे0का0 अतिक अहमद व का0 संदीप मौर्या मौजूद रहें।