नए साल के जश्न में खपने आई बियर पकड़ी,एक आरोपी गिरफ्तार


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: जिले के नौतनवा थाना पुलिस ने नए साल के जश्न में खपाने के लिए नेपाल सीमा से लाई जा रही बड़ी मात्रा में बीयर की खेप को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस ने 31 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान सम्पतिहा चौराहे के पास से मेराज अहमद पुत्र अनवर अली (32),निवासी बगडू,थाना कोल्हुई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 288 कैन बीयर (500 एमएल),36 शीशी बीयर (650 एमएल) और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया। बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना नौतनवा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया। इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह सफलता हासिल की। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध तस्करी पर रोक लगाने की मुहिम को बल मिला है।
इस बरामदगी में सम्पतिहा चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव,उ0नि0 चन्दर खरवार,का0 शैलेन्द्र मौर्या और
आबकारी टीम में का0 राम सूरत चौरसिया और का0 अभिषेक कुमार यादव मौजूद रहें।