Crime Newsभिटौली/शिकारपुर/सिसवा मुंशीमहराजगंज
भिटौली पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट का वारंटी गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में थाना भिटौली पुलिस उ0नि0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय,हे0का0 बलराम यादव और का0 अजीत यादव द्वारा आज दिनांक 14.06.2025 को एक एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त श्यामकरन पुत्र रामनरायन नि0 जडार थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 45 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 19/2013 धारा 323/325//504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।