सिद्धार्थनगर
मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर: जिले के मुख्यालय स्थित डॉ अम्बेडकर सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विधार्थियो के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व बांसी विधायक जय प्रताप सिंह शामिल हुए। इनके अलावा जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर,सीडीओ बलराम सिंह,सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह समेत जिले भर से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 22 बाईस विधार्थियो को बेहतर अंक पाने पर प्रशस्ति पत्र इक्कीस हजार धनराशि की चेक और एक टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।