छठ पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत अलीनगर स्थित मानसरोवर तालाब घाट किनारे छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संस्थापक से वार्तालाप कर घाटों पर होने वाले कार्यक्रम व व्यवस्था की जानकारी ली। जबकि पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की। छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क है,इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टी.फूडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने पीडीडीयू नगर स्थित मानसरोवर तालाब घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संस्थापक कृष्ण गुप्ता से वार्तालाप कर घाटों पर होने वाले कार्यक्रम व व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही तालाब की गहराई को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए रस्सी का बैरिकेटिंग लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक देने की बात कही। जबकि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे निरीक्षण के दौरान घाटों पर पानी के अंदर की बैरिकाडिंग की व्यवस्था,साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था,पार्किंग की व्यवस्था गोताखोरों व नाव की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के उपायों की समीक्षा की व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है,ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पूजा के दौरान पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहेंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। श्रद्धालुओं से भी अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और श्रद्धा के साथ मनाये। इस अवसर पर एसपी आदित्य लाग्हें ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया और कहा कि किसी भी स्थिति में पुलिस बल की कमी नहीं होने पाएगी। श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार,एसडीएम अविनाश कुमार,क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष,थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा,ग्राम प्रधान धीरज यादव,संस्थापक कृष्ण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।