डीएम और एसपी द्वारा थाना निचलौल पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
जनपद के समस्त थानों पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

प्रांजल केसरी ब्यूरो
महराजगंज: आज दिनांक 28.06.2025 को जनपद के समस्त थानों में”थाना समाधान दिवस”का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा थाना निचलौल में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर महोदय के समक्ष कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों मे समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए,जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पडे तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर,आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 135 प्रार्थना पत्रों में से 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राप्त विभिन्न प्रार्थना पत्रों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया गया।