वनकर्मियों ने घेराबंदी कर पिकप पर लदी बेशकीमती लकड़ी की बरामद,वाहन सीज

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: पकड़ी वन रेन्ज क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी सुशान्त मणि त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ रविवार की रात क्षेत्रीय गस्त कर रहे थे कि महलगंज बीट में कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल का आना-जाना शुरू हो गया। शक होने पर रेन्जर ने अपने सहयोगियों के साथ जंगल के रास्ते पर गाड़ा बन्दी कर लिए। जंगल में तस्कर पिकप अंदर ले जाकर साखू की बेशकीमती लकड़ी लाद रहे थे कि इसकी भनक वनकर्मियों को लग गयी। वनकर्मियों ने रात समय करीब 3.00 बजे भोर में मौके पर पहुंच कर चारों तरफ से घेराबंदी कर लिया। वनकर्मियों को देखते ही तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वनकर्मीयों ने लकड़ी लदा पिकप को अपने कब्जे में लेकर रेन्ज कार्यलय पकड़ी उठा ले गए जहाँ उक्त पिकप के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान रेन्जर सुशान्त मणि त्रिपाठी,वन दरोगा कासिम अली,संदीप राना,वन रक्षक विक्रांत सिंह,दीपक साहनी,दैनिक सुरक्षाकर्मी विकास दूबे,सुरेंद्र मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में पकड़ी रेन्जर सुशान्त मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। लकड़ी लदा उक्त पिकअप को कब्जे में लेकर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।