नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चौक पर वादी मुकदमा कृष्णचन्द पटेल पुत्र रामहरख पटेल सा0 वार्ड नं0-07 पडरी बुजुर्ग मोहल्ला शिवनगर नगर पालिका थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पत्नी का भाई उपेन्द्र पटेल पुत्र रमाशंकर पटेल सा0 पिपरा सोनाडी थाना चौक जनपद महराजगंज के द्वारा मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष के साथ शारीरिक सम्बन्ध कई बार बनाता रहा तथा धमकी दिया कि किसी को इसके बारे में बताओगी तो जान से मार देगें। जब मेरी पुत्री घर वापस आयी तो सारी बाते अपनी माता और मुझसे बतायी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/2025 धारा 65 (1), 115 (2), 351(2) बीएनएस व 5एल/ 6 पॉस्को उपेन्द्र पटेल पुत्र रामाशंकर पटेल सा0 पिपरा सोनाड़ी थाना चौक जनपद महराजगंज के विरुद्ध दिनांक 09.06.2025 व समय 21.38 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर मुकदमा थानाध्यक्ष चौक द्वारा सम्पादित की जा रही थी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बादस्तुर तलाश की जा रही थी आज दिनांक 17.06.2025 को थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज मय हमराह कां0 संतोष पाल व का0 धर्मवीर सिंह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पता रसी सुरागरसी एवं अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 12.40 बजे ओबरी चौराहा व करौता रोड पर बने ड्रेन पुलिया के पास से अभियुक्त उपेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड लेने हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।