Crime Newsनिचलौलमहराजगंज
निचलौल पुलिस द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में उ0नि0 रूपेश कुमार दूबे द्वारा मु0अ0सं0 150/2025 धारा 85,80 (2) 115 (2),352,351 (2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण रामलखन चौहान पुत्र बाबूराम उम्र करीब 24 वर्ष व अमरावती देवी पत्नी बाबूराम चौहान उम्र करीब 56 वर्ष निवासीगण ग्राम लालपुर आमुतालाब थाना निचलौल जनपद महराजगंज जो थाना स्थानीय पर स्वयं उपस्थित आये है,को म0का0 अनसुईया की मदद से दिनांक 17.06.2025 को समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।