मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा,स्कूल,कालेज,बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090,पुलिस आपातकालीन सेवा-112,एम्बुलेंस सेवा-108,चाइल्ड लाइन-1098,स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर घरेलू हिंसा के बारे में,साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। एन्टीरोमीयों टीम द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों की श्रंख्ला में महिलाओं एवं बच्चियों को बताया जा रहा है कि स्कूल से लेकर घर तक,कोचिंग,बाजार,परिवार या फिर कोई भी जगह जहां पर आपका आना जाना होता है। अगर कहीं पर भी कुछ भी गलत आपके साथ होता है या किसी के साथ होता हुआ दिखता है। इस प्रकार की स्थिति में आपको न तो डरने और न ही सहने की जरूरत है। जब भी आपको कुछ गलत लगे तो उसे न सहें पहले घरवालों से फिर पुलिस से कहें। प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस के निर्देश पर महराजगंज पुलिस महिलाओं/बेटियों की सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है। थाना नौतनवां उ0नि0 निहारिका रंजन म0का0 अनुराधा चौहान म0का0 रिंकी सिंह द्वारा आदर्श जूनियर हाईस्कूल गायत्री मंदिर,पुराना नौतनवां,छपवा बाईपास थाना फरेंदा म0उ0नि0 अंजली राय का0 मनीष गौतम द्वारा मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज,एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर,अंबेडकर तिराहा,निराला नगर शास्त्रीपुरम थाना कोठीभार उ0नि0 संदीप कुमार म0उ0नि0 पूजा यादव म0उ0नि0 नेहा कुमारी द्वारा सिसवा बाज़ार,गोपालनगर स्टेट तिराहा,रायपुर रोड स्कूल का नाम…..बेथल मिशन स्कूल रायपुर सिसवा महराजगंज थाना-घुघली म.उप.नि.रुचि म.का.आरजू सिंह म.का. शालिनी मौर्या द्वारा रेलवे स्टेशन घुघली बसंतपुर,रामपुर बलडीहा स्कूल का नाम…..शकुंतला देवी बाल शिक्षा आश्रम रामपुर बलडीहा उपरोक्त के क्रम मे जनपद के समस्त थानों अभियान चलाया जा रहा है।