पाकिस्तान में खूनी झड़प,बलूचिस्तान सीमा पर चली गोलियां,बॉर्डर पर बढ़ा तनाव

संपादक नागेश्वर चौधरी
अफगानिस्तान। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार सुबह एक बार फिर से तनाव भडक़ गया,जब तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर जबरदस्त खूनी झड़प हुई। यह झड़प हेलमंद प्रांत के बहरामचा इलाके में डूरंड रेखा के पास हुई है, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे की सीमा से सटा हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बॉर्डर पर नई चौकियां बनाने से विवाद खड़ा हुआ है। खबर है कि अफगानिस्तान की सेना पाकिस्तानी सीमा में घुस आई है और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह शुरू हुई गोलीबारी कुछ समय बाद थम गई थी,लेकिन दोपहर के बाद हालात फिर बिगड़ गए। खबर के अनुसार दोपहर 4:30 बजे के बाद झड़पें दोबारा शुरू हो गईं,जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गई। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक,पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान टैंक तैनात किए और अफगान सीमा पर बनीं चौकियों को भारी तोपखाने से निशाना बनाया गया। बता दें कि पाकिस्तान और अफगान तालिबान आज कट्टर दुश्मन हैं,दोनों एक-दूसरे के सैनिकों की मौत का जश्न मनाते हैं। दरअसल,अफगान तालिबान समर्थक-टीटीपी पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है। पाकिस्तानी फौज के जनरल अब तक के सारे युद्ध हारने के बाद भी सीने पर मेडल का मेला सजाए घूमते हैं, उनकी खिल्ली किसी देश की सेना नहीं बल्कि तहरीक-ए-तालिबान नाम का आतंकी संगठन उड़ाता है।