भाजपा नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष में गाली-गलौज और हुई हाथापाई,मुकदमा दर्ज

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जिले की राजनीति उस समय गरमा गई जब कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार के बीच एक सार्वजनिक स्थान पर जमकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। मामला भिटौली थाने पहुंच गया है, जहां बीजेपी नेता की ओर से मुoअoसंo131/25 धारा 323,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तो वहीं पीड़ित को मेडिकल के लिए ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार देर शाम भिटौली क्षेत्र के एक चाय की दुकान के पास हुई, जहां दोनों नेता आमने-सामने हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दोनों के बीच बहस हुई,जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई। आसपास के लोग जब तक बीच-बचाव करते,तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई।
सूत्रों की मानें तो विवाद की जड़ एक जमीन का मामला है,जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि को लेकर पूर्व में भी कहासुनी हो चुकी है,लेकिन अब यह विवाद खुलकर सड़कों पर आ गया है। दोनों नेता एक ही गांव या क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं,जिससे निजी और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा भी इस घटना का एक कारण मानी जा रही है।
भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि बीजेपी नेता ठाकुर रौनियार की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कांग्रेस नेता की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
पुलिस अब मामले की निष्पक्ष जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है,ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं इस विवाद के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती और इस तरह की घटनाएं जनता में गलत संदेश देती हैं।