Crime Newsनिचलौलमहराजगंज
निचलौल पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट का वारंटी गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे थाना निचलौल पुलिस द्वारा न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू मु0अ0स0 3179/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारंटी मुमताज अली पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बाल थाना निचलौल जनपद महराजगंज को दिनांक 20.06.2025 को समय करीब 11.50 बजे वारंटी के घर ग्राम बाली से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप यादव व उप निरीक्षक शोएब खान शामिल रहे।