जनता दल सेक्युलर पार्टी से पूर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन को न्यायालय ने दो मुकदमों में किया दोष मुक्त

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
कानपुर। जनपद कानपुर बाबू पुरवा क्षेत्र के रहने वाले जनता दल सेक्युलर पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन को न्यायालय मुकदमा संख्या 210/21 धारा 501/506 आईपीसी थाना बाबू पुरवा में हामिद हुसैन को न्यायालय जे एम 9 ने दोष मुक्त कर चुके हैं मुकदमा अपराध संख्या 67/98 धारा 353/504/506 आईपीसी थाना बाबू पुरवा माननीय न्यायालय संख्या 10 ने हामिद हुसैन को दोष मुक्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर 132/85 ए बाबू पुरवा निवासी हामिद हुसैन पूर्व में राजनीतिक पार्टी जनता दल सेक्युलर पार्टी के नगर अध्यक्ष रहे हैं और राजनीति के समय सन 2012 में हामिद हुसैन कैंट विधानसभा 216 सीट से जेडीएस पार्टी से विधायकी चुनाव में प्रत्याशी थे हामिद हुसैन का कहना है कि चुनाव की रंजिश में कुछ लोगों ने कई झूठे फर्जी मुकदमे लगवा दिए थे परंतु हामिद ने हार न मानते हुए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई परंतु कुछ विवेचक भ्रष्ट होने के कारण मुकदमे में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय में दाखिल कर दिया।
हामिद हुसैन के अधिवक्ता नसीम अंसारी ने मुकदमे की पैरवी किया जिसपर माननीय न्यायालय ने न्याय करते हुए हामिद हुसैन को लगातार दो मुकदमों में दोष मुक्त करते हुए ब इज्जत बरी कर दिया हामिद हुसैन का कहना है कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्यायालय से मुझे न्याय मिला।