महराजगंज
सिविल कोर्ट में नए वाटर एटीएम का पालिक अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: यह पहल अधिवक्ताओं और आगंतुकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. पुष्पलता मंगल ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं की सेवा और न्याय प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस शुभ अवसर पर निर्मेश मंगल,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी, महामंत्री अनूप कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बार एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद की इस पहल की सराहना की।