नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के दिशा-निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत नाबालिक लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को बृजमनगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.06.2025 को पीड़ित महिला ने बृजमनगंज थाने में अपने नाबालिक नतीनी की गुमशुदा की तहरीर दर्ज कराई थी,पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए धारा 137( 2) के तहत मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी। इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना बृजमनगंज पर पंजीकृत मु०अ०संख्या 178/25 धारा 137(2),65(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से संबंधित नाबालिग का अपहरण तथा बलात्कार का आरोपित राजू पुत्र लालमन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम दुबौलिया टोला जमुनहिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को आज दिनांक 21.06.2025 को रेलवे स्टेशन बृजमनगंज के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय को रवाना किया गया।