योग करने से ऊर्जा का संचार और पूरा परिसर का वातावरण उल्लासमय हो जाता – राघव कुमार
सरस्वती विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनौली मनाया गया 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह 6 बजे विद्या भारती के सह संयोजक पूर्वी उoप्रo राघव कुमार के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनौली में योगाभ्यास का आयोजन हुआ। योगाभ्यास की शुरुआत गुरु वंदना के साथ की गई,जिसके पश्चात प्रतिभागियों को अनुलोम-विलोम,कपालभाति,भ्रामरी और हंसी योग का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से हंसी योग को कार्यक्रम का केंद्रबिंदु बनाया गया,जिससे उपस्थित लोगों में न केवल ऊर्जा का संचार हुआ,बल्कि पूरे परिसर का वातावरण उल्लासमय हो गया। राघव कुमार ने प्रतिभागियों को योग के लाभ और मानसिक स्वास्थ्य में इसके महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी से नियमित योग को अपनाने का आग्रह किया।

सोनौली में आयोजित यह योग सत्र न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और मानसिक सुख-शांति का भी माध्यम बना। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और योग को अपनाकर स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा,आचार्य,सैकड़ो संख्या में भैया/बहन,अभिभावक,गुरु प्रसाद नगर कार्यवाह,सोनौली,सह नगर कार्यवाह सोनौली,सैक मद्वेशिया,आकाश मद्वेशिया समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।