सिद्धार्थनगर
सड़क पर चलती कार धू-धू कर लगी जलने,बाल बाल बचे कार सवार

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के इटवा मुख्य चौराहे पर स्वीफ्ट कार अचानक शुक्रवार की शाम को धू-धूकर जलने लगी। कार सवार बाल-बाल बचे गाडी़ जलता देख लोग भागने लगे और अफरा तफरी मच गयी। बगलगीरो की सूचना पर फायर बिग्रेड और इटवा थाने की पुलिस पहुची और उसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका।