सराहनीय कार्य: चौक पुलिस ने गोरखपुर जिले की भटकी महिला को परिजनों से मिलाया

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज: दिनांक 21.06.2025 को जरिए डायल 112 पर कॉलर जवाहिर भारती निवासी नाथगगर थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा सूचना दिया गया कि एक महिला कहीं से भटक कर ग्राम नाथनगर में आ गयी। जिसको हल्की-फुल्की चोट लगी है,सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौक पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए घायल महिला को तत्काल नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चौक बाजार भर्ती कराया गया। महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ थी। जिनका महिला हेल्प डेस्क द्वारा काउन्सलिंग करते हुए नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम पूनम पत्नी सुग्रीव निवासी परमेशर पुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 28 वर्ष बतायी। परिजन से सम्पर्क हेतु सोशल मीडिया व सी प्लान का सहारा लेकर परिजन को सूचना दी गयी परिजनो द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनाक 21.06.2025 को पूनम अपने ससुराल से बाजार गयी हुई थी,जहां से भटक गयी हैं। जिसके उपरान्त पूनम उपरोक्त के भाई जितेन्द्र पुत्र भुअर निवासी भेऊंसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर मौके पर आये जिनको पुनम द्वारा पहचान किया गया। पूर्ण इतिमिनान होने पर पूनम को उनके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस की उक्त सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा प्रशंसा हो रही है।