डीएम व एसडीएम फरेंदा ने लेहड़ा मंदिर का किया दौरा,निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व उपजिलाधिकारी फरेंदा प्रतीक्षा त्रिपाठी द्वारा जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत प्राचीन लेहरा देवी मंदिर का दौरा किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुर्गा मंदिर के विस्तार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री पर्यटन परियोजना के अंतर्गत मंदिर के आसपास सुंदरीकरण के तहत पोखरे का निर्माण,यात्री अतिथि भवन,विश्रामालय,शौचालय आदि का निर्माण चल रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा लेहड़ा देवी मंदिर परिसर में निर्माणधीन पर्यटन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को परियोजना को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ में माता लेहड़ा देवी का दर्शन कर पूजन–अर्चन कर सबके कल्याण की कामना भी की। यह दौरा आगामी नवरात्रि और रामनवमी के त्योहारों के लिए भी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए किया गया
डीएम ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा लिया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा,लेहरा मंदिर परिषद के अध्यक्ष सिंटू सिंह,लेहरा चौकी इंचार्ज जिले व तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।