कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के तहसील शोहरतगढ़ के हरिहर पैलेस में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन गौरव,जिला उपाध्यक्ष धनंजय सहाय,डॉ केशव कुमार श्रीवास्तव,केसी श्रीवास्तव,सुनील कुमार श्रीवास्तव,संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
जिसमें शोहरत गढ़ तहसील ईकाई के गठन पर चर्चा करते हुए शोहरतगढ़ तहसील ईकाई के पदाधिकारियो का चयन कर शोहरतगढ़ तहसील ईकाई का गठन किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तहसील इकाई शोहरतगढ़ के अध्यक्ष मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर पंकज श्रीवास्तव एवं मंत्री पद पर अपूर्व श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष,उप मंत्री,कोषाध्यक्ष सुनिल श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया गया। कायस्थ पार्टी सिद्धार्थ नगर के तहसील इकाई से जिला उपाध्यक्ष , जिला उप सचिव का चयन किया गया।