अंतर्राष्ट्रीय
सीसीआई सख्त : मेटा पर लगाया 213 करोड़ रुपये का जुर्माना


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने व्हाट्सएप गोपनीयता नीति अपडेट में अनुचित व्यावसायिक तरीके अपनाने और सोशल मीडिया क्षेत्र में प्रभुत्ववादी स्थिति का दुरुपयोग करने के आरोप पर सोशल मीडिया कंपनी मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। मेटा पर 2021 में अपनी एकाधिकारवादी स्थिति का फायदा उठाकर अनुचित व्यावसायिक तरीके अपनाने का यह आरोप लगाया गया था। सीसीआई ने मेटा को प्रतिस्पर्धा- विरोधी चलन बंद करने और भविष्य में उनसे दूर रहने का निर्देश दिया है। सीसीआई ने कहा, व्हाट्सएप पर 2021 में गोपनीयता नीति लागू करने के दौरान उपयोगकर्ताओं का डाटा जुटाने के तरीके और उसे मेटा की अन्य कंपनियों के साथ साझा करने पर यह जुर्माना लगाया गया है।