इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलिया अनुमंडल के अध्यक्ष श्याम नाथ झा एवं महासचिव कृष्णा नंदन कुमार सिंह सर्वसम्मति से चुने गए

संपादक नागेश्वर चौधरी
बलिया,बेगूसराय। बलिया व्यापार मंडल स्थित सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय की बलिया अनुमंडल इकाई की बैठक अध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य राकेश सिंह के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष आदि सांगठनिक पदों पर नए सिरे से चयन किया जाए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए श्याम नाथ झा,उपाध्यक्ष पद के लिए शशि रंजन कुमार,महासचिव पद के लिए कृष्णा नंदन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष पद के लिए बीके गुलशन का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बलिया अनुमंडल पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पत्रकार राकेश सिंह, प्रमोद चौधरी,विनोद कुमार झा,नीरज कुमार,पूजा सिंह,कृष्ण कुमार आदि पत्रकार गण मौजूद थे।