महराजगंज पुलिस की सतर्कता: ठूठीबारी में तस्करी का बड़ा खुलासा,दो गिरफ्तार

•-पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में तस्करी विरोधी अभियान जारी।
•-ठूठीबारी पुलिस ने दो तस्करों के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए।
•-एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज,अभियुक्त न्यायालय के लिए रवाना।
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में जनपद और इंडो-नेपाल बार्डर में अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन बरामद किए।
थाना ठूठीबारी की टीम,क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व और प्रभारी निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए निरंजन उर्फ विवेक कसौधन पुत्र संजय कसौधन (20) और निकेश कुमार पुत्र रामसेवक (19) को गिरफ्तार किया। इन तस्करों के पास से केयरजैक डायपजाम इंजेक्शन आईपी के 480 इंजेक्शन और टालजेसिक बुप्रेनऑरफिन इंजेक्शन आईपी के 490 इंजेक्शन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों निरंजन उर्फ विवेक कसौधन पुत्र संजय कसौधन निवासी ग्राम ठूठीबारी थाना ठूठीबारी,जनपद महराजगंज और निकेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम पिपरा,थाना बरगदवा,जनपद महराजगंज के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21/23 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार,ये प्रतिबंधित दवाइयां तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही थीं।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि जनपद में अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में व0उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा,उ0नि0 दिव्य प्रकाश,म0उ0नि0 खुशबू, हे0का0 मानिकचन्द्र,हे0का0 मनीष कुमार गौड़,का0 भीम कुमार,का0 कवि कुमार शामिल रहे।