भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज: श्रद्धा,परंपरा और सुरक्षा का संगम
कोठीभार,घुघली व ठूठीबारी क्षेत्र से भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्राएं आज निकाली जाएंगी

प्रांजल केसरी ब्यूरो
महराजगंज:जनपद के कोठीभार,घुघली और ठूठीबारी थाना क्षेत्रों से भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्राएं 27 जून शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जाएंगी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंथ स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 2 बजे से रथ यात्रा निकलेगी। महंथ श्री संकर्षण रामानुज दास की देखरेख में यात्रा नारायणी नहर की पटरी होते हुए हिरणी नदी पहुंचेगी। वहां से यात्रा ग्राम बरवां दिगंबर जाएगी, जहां मेले का आयोजन होगा। इस रथ यात्रा में करीब 250-300 श्रद्धालु,पांच भजन-कीर्तन मंडलियां, 3-4 ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल रहेंगी। मेले में दो हजार तक की भीड़ जुटने की संभावना है।
इसी दिन घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला स्थित रामजानकी मंदिर से पूर्वाह्न 11 बजे रथ यात्रा निकलेगी,जो लालपुर बड़े टोला,गोपाला खास,बारीगांव,मधुबन टोला होते हुए हिरणी नदी तट पहुंचेगी। यहां इसका मिलन बड़हरा महंथ से आई यात्रा से होगा। इसके बाद यात्रा वापस होकर सांय रामजानकी मंदिर लौटकर समाप्त होगी। इसमें एक रथ के साथ 2-3 ट्रैक्टर ट्रॉलियां और करीब 100 श्रद्धालु शामिल रहेंगे।
उधर, ठूठीबारी थाना क्षेत्र के शिवमंदिर से शाम 5 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होगी, जो कोतवाली, मुख्य चौराहा, नौतनवां रोड होते हुए कालीगंज स्थित मस्जिद के पास से गुजरती हुई वापस अपने उद्गम स्थल पहुंचेगी। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ की झांकी एक टेंपो पर सजाई जाएगी और 150 से 200 श्रद्धालु भाग लेंगे।
प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बड़हरा महंथ गांव मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी निवास करती है और यात्रा मार्ग के समीप मस्जिद भी है। साथ ही यह यात्रा शुक्रवार (जुमा) को पड़ रही है, जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को पूर्व संवाद स्थापित करने, संभावित संवेदनशील स्थलों की पहचान करने तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं। शोभायात्रा के दौरान वॉक्स फॉर्मेशन में पुलिस बल की तैनाती कर कानून-व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।