पायल-झुमका चोरी का आरोपी गिरफ्तार,चोरी की दो वारदातों का खुलासा
–चौराहे से दबोचा गया आरोपी,गहने और नकदी बरामद

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गहना चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वांछित आरोपी लाल जी डोम पुत्र ललन डोम निवासी गुदरी बाजार नया जान टोला सारन छपरा (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी गए आभूषणों के साथ नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज एक अन्य मामले की भी जानकारी दी है,जिसमें उसने गहनों की चोरी कर अपने साथी के साथ रकम बांटी थी।
घटनाक्रम के अनुसार,19 जून 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे पुराना परतावल में एक महिला से विश्वास में लेकर आरोपी ने चतुराई से एक जोड़ी पायल (66 ग्राम),पीले धातु का लॉकेट (2.2 ग्राम) और एक जोड़ी झुमका (1.93 ग्राम) चोरी कर लिया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर 26 जून को ग्राम बसहिया बुजुर्ग चौराहे के पास मुराली चौराहे जाने वाले मार्ग से आरोपी को चोरी गए माल के साथ दबोच लिया गया। तलाशी में आरोपी के पास से उपरोक्त गहनों के साथ-साथ 9800 रुपये नकद भी बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उक्त रकम पूर्व में कोतवाली क्षेत्र में 5 मई को की गई एक अन्य गहना चोरी की वारदात से जुड़ी है,जिसमें वह और उसका साथी शामिल थे। उस मामले में पहले से एफआईआर दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह,एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह,स्वाट प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष प्रशान्त पाठक,चौकी प्रभारी परतावल उ0नि0 जटाशंकर सिंह,का0 संदीप यादव,का0 विकास यादव,का0 राजकुमार सिंह शामिल रहे।