पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र कटियार ने महराजगंज के ग्राम पंचायत करमहा का किया दौरा

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंजः प्रदेश स्तर के अधिकारियों के ग्राम पंचायतों की जमीनी हकीकत जानने और योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के क्रम में शनिवार को पंचायतीराज विभाग, लखनऊ के उपनिदेशक योगेंद्र कटियार ने जनपद महराजगंज की ग्राम पंचायत करमहा का दौरा किया। उनके साथ पंचायतीराज अधिकारी श्रेया मिश्रा भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर उपनिदेशक ने गांव में निर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय,अन्नपूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र,अमृत सरोवर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थलों की साफ-सफाई,रखरखाव,उपयोगिता और निर्माण की गुणवत्ता का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरे किए जाएं,ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
निरीक्षण के उपरांत उपनिदेशक ने ग्राम करमहा में पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी पूरी जिम्मेदारी से की जाए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरजीत साहनी,ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पटेल, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी रामपाल यादव,रोजगार सेवक दीनानाथ खरवार,पंचायत सहायक अमूल रतन गुप्ता,रामशरण,राजकुमार,साहित्य प्रेमी ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण जागरूकता और ग्राम विकास के इस साझा प्रयास में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
ग्राम प्रधान अमरजीत साहनी ने उपनिदेशक और जिला स्तरीय अधिकारियों के आगमन पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और अधिकारीगण के मार्गदर्शन से इसमें और तेजी आएगी। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक ने ग्राम करमहा के समग्र विकास की सराहना की और आश्वासन दिया कि शासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।