नौतनवांमहराजगंज

चकदह में आपदा प्रबंधन की तैयारी विभिन्न विभागों ने मिलकर किया मॉकड्रिल

Spread the love




संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
नौतनवा: तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चकदह खास में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय चकदह खास के पास एक निर्माणाधीन भवन के आयोजित इस अभ्यास में 26वाहिनी पीएसी गोरखपुर,राजस्व,पुलिस,स्वास्थ्य,अग्निशमन,विकास और विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
उपजिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में यह मॉकड्रिल संपन्न हुई। अभ्यास में आपात स्थिति में राहत कार्य, घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने और बचाव उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम ने बताया कि आपदा के समय बेहतर समन्वय से जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है। प्रतिभागियों को भूकंप,बाढ़,बमबारी और अग्निकांड जैसी आपदाओं से निपटने के तरीके सिखाए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार कर्ण सिंह,थानाध्यक्ष नौतनवा पुरूषोत्तम राव,खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा,26वाहिनी पीएसी गोरखपुर कमांडर अमरनाथ यादव,आपदा मित्र,एनसीसी टीम,एनएसएस टीम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार कर्ण सिंह ने इस अभ्यास को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए। इससे आपदा के समय लोग घबराहट की बजाय सूझबूझ से काम ले सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!