पालिका अध्यक्ष ने मऊपाकड़ क्षेत्र में साफ-सफाई,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था एवं कर पथ का किया निरीक्षण

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने मऊपाकड़ क्षेत्र में साफ-सफाई,निरीक्षण के दौरान वे सक्सेना नगर स्थित डिवाइन स्कूल के पास एवं आसपास के कॉम्प्लेक्स क्षेत्रों में पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता बनाए रखने हेतु कूड़ा केवल निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। इसके उपरांत डॉ. पुष्पलता मंगल ने बिस्मिल नगर स्थित सेक्टर होम का दौरा कर वहाँ के अनुपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने बिस्मिल नगर के सभासद लालजी गुप्ता के निवास पर पहुँचकर उनके परिवार से सौहार्दपूर्ण भेंट की।
निर्मेश मंगल,ऋषभ दुबे,सफाई नायक विनोद गौतम,प्रदीप कुमार सहित समस्त नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।