महराजगंज

डीएल बनवाने के प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव,10 मिनट के वीडियो काॅल से होगा टेस्ट

Spread the love




ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में जल्द एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब डीएल के लिए दौड़ भाग और ड्राइव टेस्ट के लिए विभाग या वाहन ट्रेनिंग सेंटर जाने की जरूरत समाप्त की जा सकती है।
15 अगस्त 2025 से सरकार एक साथ पूरे देश में डिजिटल इंडिया योजना के तहत बदलाव कर सकती है। इसके तहत 10 मिनट के वीडियो काॅल के जरिये डीएल टेस्ट बताए गए स्टेप को पूरा करना होगा। इसके उपरांत डीएल जारी करने की प्रक्रिया गतिमान कर दी जाएगी और एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस डाक पते पर पहुंच जाएगा।
परिवहन विभाग की तरफ से कार्यों में पारदर्शिता लाने और कार्य सरल करने के लिए अधिकतर सेवाएं कर दी गई हैं। इसमें लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन हुआ है, लेकिन परमानेंट के लिए आवेदन करने वालों को स्लाट की तय तिथि को संभागीय परिवहन कार्यालय या मोटर ट्रेनिंग स्कूल जाकर ड्राइव टेस्ट देना होता है। अब डीएल आवेदन कर्ताओं को स्लाट बुकिंग करते समय टेस्ट ड्राइव की तिथि फीडिंग के साथ वीडियो काल टेस्ट का विकल्प भी दिया जाएगा।
इसमें वीडियो काल का समय व तिथि दर्ज करना होगा। तय तारीख को फीड किए गये समय पर आटोमैटिक वीडियो काल पहुंचेगा जो सीधे विभागीय माॅनिटरिंग में रिकार्ड होता रहेगा। वीडियो काॅल आने के समय आवेदक के साथ एक सहायक होना आवश्यक है जो बताए स्टेप को वीडियो काॅल में प्रदर्शित करता रहेगा। इस विकल्प को लेने के लिए 5 जी क्षमता का स्मार्टफोन व उच्च दक्षता का इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!