आप कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर किया प्रदर्शन

निजामुद्दीन अली संवाददाता
निचलौल। आज दिनांक 3 /2/ 2025 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सिसवा को दिया और मांग किया कि नगर पंचायत निचलौल के द्वारा हाउस टैक्स में बढ़ोतरी की गई है।जिसका पार्टी विरोध करती है और आपत्ति दर्ज कराती है पूरे नगर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है चारों तरफ गंदगी फैली है समय से नालियों की सफाई नहीं होती है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है नगर की सभी सड़के क्षतिग्रस्त है नगर में बास और बल्ली के सहारे बिजली के तार लगे हैं शहर के कई जगहों पर बिजली के पोल के खंभों पर एलईडी बल्ब खराब है कई जगह पुल पुलिया क्षतिग्रस्त है और बिजली के खंभे टूट गए हैं नगर में समय से सफाई नहीं होती है नगर के लोगों को अच्छी सुविधा न देने के बाद भी कार्यालय द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर के लोग हर सामान पर टैक्स देते हैं और महंगाई भी झेल रहे हैं ऐसे हालत में हाउस टैक्स में बढ़ोतरी करना नगर पंचायत निचलौल के लोगों के साथ अन्याय है। हाउस टैक्स बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया गया तो पार्टी जन आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान दशरथ शमसुद्दीन रामवृक्ष रज्जाक राजेंद्र सत्तार परदेसी मैनुद्दीन सुदामा महबूब सरफसल मोहर्रम मंत्री प्रजापति समतुल्लाह आबिद रामनरेश बिहारी लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।