पंखे की कुंडी से लटकता मिला नवविवाहित का शव,जांच में जुटी पुलिस

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के कोल्हूई कस्बा में आज 5 बजे के करीब एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर पखे के कुंडी से लटकता मिला बता दें कि अप्सरी खातून पत्नी अरबाज अली जो कि मधुबनी बिहार की रहने वाली थी जिसका विवाह अभी एक साल पूर्व ही कोल्हूई कस्बे में हुआ था आज शाम करीब 5 बजे अप्सरी का शव घर के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है सूचना पर पहुचे कोल्हूई पुलिस और
क्षेत्राधिकारी फरेंदा दीपशिखा वर्मा के मजूदगी में घर का दरवाजा तोड़वाकर घर के अंदर से शव को अपने कब्जे में ले लिया है महिला का पति अरबाज बाहर रहकर कमाता है मौके पर फोरेंसिक टीम पहुची हुई है और जांच पड़ताल कर रही हैं इस सम्बंध में
प्राप्त जानकारी थानाध्यक्ष कोल्हूई आशीष सिंह ने बताया कि विवाहिता का शव बरामद हुआ है उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।