फरेंदा पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही घंटों में दो नाबालिग सकुशल बरामद
गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,तत्काल शुरू की खोजबीन

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में की गई,जिसे लेकर परिजनों ने संतोष जताते हुए पुलिस की सराहना की है।
घटना 27 जून की है,जब फरेंदा क्षेत्र के एक गांव की एक महिला द्वारा अपने बेटे और पड़ोसी के नाबालिग पुत्र के अचानक घर से लापता हो जाने की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ खोजबीन शुरू की और तमाम तकनीकी संसाधनों एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दोनों नाबालिगों को 28 जून की आधी रात करीब 12:49 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया। बाद में नियमानुसार कार्रवाई पूरी कर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।