तेंदुआ के हमले से महिला और पुरुष घायल,ग्रामीण भय के साए में..

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर: रविवार की सुबह करीब दस बजे सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट में वृहद गौ संरक्षण कोट कम्हरिया के पास जंगल मे बकरी चरा रही एक बुजुर्ग महिला पर खूंखार तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे महिला सिताबी देवी पत्नी रामवृक्ष उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी कोट कम्हरिया टोला पटखौली घायल हो गईं। परिजन ईलाज के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गए जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वापस घर भेज दिया।

वहीं दूसरी घटना जंगल से सटे गाँव मानिक तालाव टोला चन्नीपुर निवासी पूर्णवासी पुत्र त्रिवेनी उम्र करीब 55 वर्ष को भी तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति पूर्णवासी रोपाई के लिए धान का बीज काट रहा था। तेंदुआ आता देख भागने लगा लेकिन तेंदुए पंजा मारते हुए वहां से नकल गया। किसी तरह पूर्णवासी वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस सम्बंध में रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।