
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
परसामलिक,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के निर्देशन में आज दिनांक 24.03.2025 को चौकी प्रभारी सेवतरी उ0नि0 प्रशान्त कुमार दूबे मय हमराह हे0का0 सुनील कुमार व का0 अनिल यादव व आबकारी मुख्य आरक्षी अनन्त कुमार पाण्डेय के देखभाल क्षेत्र,रोकथाम अवैध तस्करी में दौराने क्षेत्र भ्रमण मर्यादपुर टोला पहाडी से बरामदगी राजू चौहान पुत्र पाथर चौहान उम्र करीब 35 वर्ष नि0 परसामलिक थाना परसामलिक जनपद महराजगंज 54 सीबी स्टार प्रत्येक 300 मिली0 नेपाली शराब अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के उपस्थित थाना आये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 31/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।