गौरवशाली इतिहास को कायम रखने हेतु संगठित हो कायस्थ परिवार- अजय शंकर श्रीवास्तव

राकेश कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: कायस्थ समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है इसको बचाए रखने मे हमारे समाज को संगठित रहना होगा, इस बात को कायस्थ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कायस्थ महा शभा के जिला अधिवेशन मे जो कायस्थ पार्टी के जिला अध्यक्ष औ|र कायस्थ महा सभा द्वारा एक रेस्टोरेंट मे आयोजित बतौर अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए कहा विडम्बना है कि आज हमारा समाज हाशिए पर खड़ा है ,इसे बनाए रखने हेतु राजनैतिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है जो हमारे समाज को संगठित होने से ही सम्भव है हमारा समाज प्रवुद्ध वर्ग होने के कारण सदैव से ही प्रत्येक क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से सकृय राजनैतिक पार्टी के राजनेताओ ने हमारे समाज मे फूट डालकर अपना वट बैंक तैयार कर सासन की पहले उसने हमारी नौकरियां छीनी हमारे समाज को बेरोजगार बना कर अपने पीछे दौड़ाए इसका कारण है कि राजनैतिक क्षेत्र मे हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला कोइ नही है इस लिए नवयुवको आपस मे संगठित होकर अधिक से अधिक राजनैतिक क्षेत्र मे भागीदारी ले। उसके बाद रमन श्रीवास्तव ने भी शभा को सम्बोधित करते हुए नवयुवको से आग्रह किया कि कायस्थ समाज संगठित हो और युवा वर्ग राजनीति मे अधिक से अधिक भागीदारी ले कर सकृय भूमिका का निर्वहन करे अब समय आ गया सबक सिखाने का राजनैतिक पार्टियो के पीछे घूमने का नही पीछे घुमाने का पिछली राजनैतिक पारटिया हमारे समाज को छलती आरही है इनसे बचने की आवश्यकता है और अपने गौरव शाली इतिहास को बचाना है यह तभी सम्भव है जब हम सब संगठित हो कर रहेगे और राजनीति मे अधिक से अधिक भागीदारी लेगे।