Crime Newsनौतनवांमहराजगंजसोनौली

सोनौली पुलिस ने गुंडा एक्ट के चार आरोपियों को किया जिलाबदर

Spread the love



सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: आज दिनांक 30.06.2025 को जिलाधिकारी महराजगंज के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या क्रमशः D202405470000472,D202405470000473, D202405470000474 अन्तर्गत धारा 3/4 उ0प्र0 नियंत्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में अभियुक्तगण नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 26 वर्ष,समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष,सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष,निवासीगण ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज के सम्बन्ध मे 06 माह के लिये जिला बदर आदेश निर्गत किया गया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्दगर्दशन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में थाना सोनौली पुलिस टीम उ0नि0 अमित रंजन सिंह,का0 बृजेश कुमार व का0 रंजीत कुमार शाह द्वारा अभियुक्तगण नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 26 वर्ष,समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष,सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष को 06 माह कार्यकाल जिला बदर व्यतीत करने हेतु थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया। जहाँ पर उपरोक्त जिलाबदर की आमद करायी गयी व सम्बन्धित थाना प्रभारी से प्रत्येक 15 दिवस पर उपरोक्त जिलाबदर अपराधियों के थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर में हाजिरी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!