सिद्धार्थनगर
संचारी रोग नियन्त्रण प्रचार वाहन को डीएम व सांसद प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जिलाधिकारी राजा गणपति आर और सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने कल्कट्रेट परिसर से आज एक जुलाई को कलक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियन्त्रण प्रचार वाहन को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किए यह वाहन शासन द्वारा दिए गये निर्देशानुसार एक जुलाई से पूरे महीने 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। यह प्रचार वाहन गाँव-गाँव जाकर संचारी रोग से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करेगा जिससे इस रोग से बचा जा सके जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि किसी को 15 दिनो से बुखार आ रहा हो तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या आशा से तुरन्त समपर्क करे और साफ-सफाई पर विषेश ध्यान दे। इसी के साथ जिलाधिकारी,जिला वनाधिकारी और सांसद प्रतिनिधि व जिले के अन्य अधिकारियो के साथ वृक्षारोपण कार्य किए।