सोशल मीडिया पर असलहा के साथ रील बनाकर वायरल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सोनौली पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। दिनांक 02.07.2025 को समय करीब 05:35 बजे,मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम जारा पोखरा के पास से दो अभियुक्तों मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल इस्लाम,उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1,अम्बेडकर नगर,सोनौली,जनपद महराजगंज और सुदीप साहनी पुत्र हरिश्चन्द्र साहनी,उम्र करीब 18 वर्ष निवासी सेमरहना,थाना बरगदवा,जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर 0.22 बोर बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली में मुकदमा संख्या 66/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय,महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि अवैध हथियारों का उपयोग और सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचें। पुलिस टीम में उ0नि0 बृजभान यादव,उ0नि0 अरविन्द कुमार,का0 अभिमन्यू सिंह और का0 विशाल सिंह मौजूद रहे।