
मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना निचलौल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर गठित साईबर टीम उ0नि0 संदीप यादव,क0आ0 ग्रेड बी मिथिलेश साहनी,का0 संजीव कुमार सिंह,का0 सूरज कुमार मौर्या व म0का0 गुड़िया द्वारा आज दिनांक 30.06.2025 को आवेदिका राधिका यादव पुत्री जयप्रकाश यादव निवासी रेंगहिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज का साईबर फ्राड हुए 2500 रुपये को वापस कराया गया।