महराजगंजसोनौली

सोनौली चेयरमैन पर सभासदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप जिलाधिकारी के नाम सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

Spread the love






उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
सोनौली: महराजगंज जिले के सोनौली नगर पंचायत मे अध्यक्ष हबीब खान के खिलाफ कुल 14 में से 10 सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष को कई बार लिखित व मौखिक रूप से बोर्ड बैठक कराने के लिए कहा गया,लेकिन अध्यक्ष मनमानी ढंग से नगर पंचायत चलता है।
वही अधिशासी अधिकारी व बड़े बाबू को भी इस लूट कांड में सम्मिलित होने का जिम्मेदार बताया। बड़े बाबू का ट्रांसफर हो जाने के बाद भी 7 साल से अटैच होकर भ्रष्टाचार को कागजी रूप देता है और मिली भगत से नगर पंचायत मे आने वाले सरकारी धनो का दुरुपयोग करते है। जरूर से अधिक कर्मचारियों को रखकर बिना काम कराये ही वेतन देना दिया जाता है और बिना टेंडर के ही अपने नात रिश्तेदारों को लगाकर कार्य के नाम पर लाखों रुपए का हेर-फेर करता है। आज इस बबात को लेकर सभासदों ने महराजगंज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम महराजगंज को दिया और उनसे मांग किया कि सोनौली अध्यक्ष का वित्तीय पावर चीज किया जाए।

जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष का अल्पमत है इसलिए बोर्ड बैठक भी नहीं करवा रहा है। वही सभासदों द्वारा लगातार बोर्ड बैठक की मांग की जा रही है। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ नगरवासी जनता को मिले। मौके पर प्रदीप नायक,करम हुसैन,राधेश्याम यादव,रामअचल भारती प्रतिनिधि,सागर धवल,राजेश गुप्ता प्रतिनिधि राजकुमार नायक,तोहिद आलम प्रतिनिधि,कमरूद्दीन शेख,विजय कुमार कन्नौजिया इत्यादि सभासद गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!