हज़रत इमाम हुसैन हमेशा याद रहेंगे – अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी

राजेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। खिरगांव ख़ान रोड स्थित मोहम्मद इकराम ख़ान नेता के आवास पर ज़िक्रे शहीद ए कर्बला हज़रत इमाम हुसैन की एक महान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें खिरगांव और हजारीबाग़ शहर के काफ़ी लोगों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने फरमाया कि: आज तक हक़ और बातिल की अनेकों ऐतिहासिक मार्के और जंगे हुई हैं। मगर जो जंग हज़रत इमाम हुसैन ने यज़ीद की नीति के ख़िलाफ़ लड़ी है। वह अपने आप में एक इतिहास के पाठ का दर्जा रखती है। यज़ीद इब्ने मअ़विया मुल्के शाम का एक ज़ालिम हुकमरां था। जो अपने ज़ुल्म की वजह से पूरे मुल्के अरब में अपनी बादशाहत ज़बरदस्ती लोगों के सरों पर थोपना चाहता था। उसके ख़िलाफ़ बग़ावत का अलम सिबते पैग़ंबर हज़रत इमामे हुसैन ने सन् 61 हिजरी में उठाकर उसकी बादशाहत के तख़्तो ताज पलट दिए और पूरी दुनिया में उसके ज़ुल्म को बयान करके उसकी बग़ावत कर दी। यही कारण है की जगतगुरु हज़रत मोहम्मद के खानदान के 72 लोग भूखे और प्यासे मैदान ए नैनवा में शहीद कर दिए गए। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में नवासा ए रसूल को पूरी मोहब्बत के साथ याद किया जाता है। महफ़िल में सलातो सलाम के बाद इकराम खान नेता ने अपने आवास पर आने वाले लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करके सबको विदा किया।