बाबू पुरवा साबिर के मैदान में मोहर्रम के त्योहार पर जलसा का कार्यक्रम हुआ

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
कानपुर: कानपुर बाबू पुरवा साबिर के मैदान में पूर्व की तरह इस वर्ष भी जलसे का कार्यक्रम जारी है मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 11 तारीख तक जलसे का प्रोग्राम होता है जलसे में हजारों से ज्यादा लोग मौजूद रहते है।
उपरोक्त जलसे का कार्यक्रम मोहल्ले के लोग एकजुट होकर जलसा करते हैं तथा इस कार्यक्रम की अगुवाई हाफिज सुल्तान रजा साहब करते हैं मोहल्ले के रहने वाले लोग आपस में बैठकर कमेटी बनाकर कार्यक्रम को अंजाम देते हैं।
जलसे में मौलाना मुफ्ती अबरार अहमद हबीबी हाफिज फैजुद्दीन साहब मौलवी सईद साहब लोगो को शायदाने कर्बला के बारे में जिक्र करते हुए हजरत इमामे हुसैन के साथ कर्बला में क्या हुआ लोगों से बया किया।
तुलसी की कमेटी में मुख्य रूप हाफिज सुल्तान रजा नूर आलम दानिश मुबीन सईद नूरुल सईद रईस लकी फारूख आदि लोग उपस्थित थे।