पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवारीय परेड का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन,महराजगंज स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित शुक्रवारीय परेड में पुलिस अधीक्षक,महराजगंज द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परेड का सघन निरीक्षण किया और पुलिस बल की तत्परता,अनुशासन और व्यवस्थित प्रस्तुति की सराहना की।

परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष,गार्द रजिस्टर,गणना रजिस्टर,क्वार्टर गार्ड,शस्त्रागार स्टोर,एमटी शाखा,आरक्षी मेस बैरक,कैंटीन,रिक्रूट आरक्षी बैरक मेस आदि,जीडी/गणना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यप्रणाली और व्यवस्था की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि पुलिस लाइन की कार्यकुशलता में और सुधार हो।

इसके अतिरिक्त,पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रेनिंग उस्ताद को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और आवश्यक दिशा-निर्देशों से पूर्ण रूप से अवगत कराएं। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन,शारीरिक दक्षता और कानूनी प्रावधानों की जानकारी पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पुलिस बल भविष्य में और अधिक सक्षम और प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें और समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।