अपहरण के वांछित आरोपी को ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
श्यामदेउरवां(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कतरारी उ0नि0 रामरतन यादव मय हमराह का0 भीमल यादव व का इस्तयाक अंसारी द्वारा रोक थाम जुर्म जरायम में मामूर होकर अभियुक्त सेराज पुत्र इशहाक उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर चकिया टोला बरईठवा थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज द्वारा वादी मुकदमा प्रार्थी विनोद गुप्ता पुत्र स्वo रामलखन निवासी ग्राम नन्दना थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज की लडकी को शादी के झाँसा देकर मरचहा बाबा मंदिर ग्राम रामपुर चकिया टोला करनौती मेले से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 374/2024 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को दिनांक 17.12.2024 को बरामद किया गया तथा वाछिंत अभियुक्त सेराज उपरोक्त को आज दिनांक 18.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।