जिलाधिकारी द्वारा काशीराम आवास का किया गया औचक निरीक्षण

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर द्वारा काशीराम आवास का औचक निरीक्षण किया गया। बसपा सरकार ने गरीबो के रहने के लिए काशीराम आवास बनाकर गरीबों को आवंटित किया था किन्तु बसपा सरकार के चले जाने के बाद जिले मे बहुत से जिला अधिकारी आये और चले गये लेकिन किसी ने काशीराम आवास की सुधि नही ली आज जिलाधिकारी काशीराम आवास जाकर वहा की स्थिति देखा आवास के अगल बगल गन्दगी का अम्बार लगा है और जल आवास के अगल बगल भरा है। तब मुख्य चिकित्साधिकारी से 16 वर्ष आयु तक के बच्चो का कैम्प लगा कर टीका करण करवाने को कहे आवास मे रहने वाले लोगो से उनके समस्याओ के बारे मे पूछा लोगो ने जिलाधिकारी से बताया सप्लाई का पानी गन्दा आ रहा है पीने योग्य नही है जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से कालोनी को साफ कराने हेतु और पीने के पानी टंकी की सफाई अविल्म्ब कराने और पीने योग्य पानी शीघ्र लोगो को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किये और कहे कि मै तीन दिन बाद फिर यहा आऊंगा जिलाधिकारी ने बताया इस कालोनी एक 13 वर्षीय बच्ची के मृत्यु की सूचना मिली जिससे मै यहा के स्थिति को देखना चाहा। लोगों से उनके समस्याओं के बारे मे पूछ कर उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए वहा रहने वाले लोगो को उन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिए। वहा रहने वाले लोग जिलाधिकारी द्वारा किए गये व्यवहार से काफी प्रसन्नचित दिखे।