महराजगंज

जीवन का आधार वृक्ष हैं,धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं- सदर विधायक

Spread the love




ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत चेहरी ग्राम सभा के भैंसहिया टोला स्थित गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रित गुप्ता,बीडीओ केके शुक्ला ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विधायक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं,ये न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं,बल्कि पृथ्वी के तापमान को संतुलित रखने में भी सहायक हैं। जीवन का आधार वृक्ष हैं,धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। प्राणवायु दे रहे सभी को ऐसे परम उदार वृक्ष हैं। विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है,बल्कि यह हमारी मातृभूमि और मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है,उसी प्रकार पेड़ हमें ऑक्सीजन देकर जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति हर साल अपनी मां के नाम एक पौधा लगाए और उसका पालन-पोषण करे,तो न केवल पर्यावरण सुधरेगा,बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ेगी। विधायक ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ऐसे अभियानों के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि वे न केवल पौधे लगाएं,बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर उसका पालन करें,तभी यह अभियान सार्थक होगा। इस अवसर विधायक ने गौशाला में रह रहे गायों को चारा भी खिलाया।
इस अवसर पर संजीव शुक्ला,प्रधान ऋषि देव यादव,पूर्व प्रधान अजय जायसवाल,राकेश अग्रहरी,प्रमोद पासवान,एपीओ बबलू चौधरी सहित तमाम स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!